उत्पादन

भारत के 7 सबसे अच्छे फेस वॉश ब्रांड – Ache Face Wash Hindi

Best Face Wash brands in India Hindi - बेस्ट फेस वॉश

सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है – स्किनकेयर सबसे आवश्यक कदम है जो आपको आपकी त्वचा से मृत त्वचा कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करता है और आपको अच्छी दिखने वाली, साफ और स्पष्ट त्वचा प्रदान करता है. रोजाना फेसवॉश का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर बेहतरीन परिणाम देता है.
फेसवॉश आपकी त्वचा से गंदगी और अशुद्धियों को बाहर निकालने में आपकी मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ और साफ हो जाती है.

गंदगी और अशुद्धियाँ त्वचा की समस्या पैदा करती हैं और सूरज की रौशनी हमारी त्वचा को सुस्त और काला बना देती है, इसीलिए फेसवॉश सबसे महत्वपूर्ण है.

भारत में फेसवॉश के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, जिससे की आपको अच्छा फेसवाश चुनने में मुश्किल हो सकती है. यहां हम आपके लिए फेसवॉश के 7 सर्वश्रेष्ठ ब्रांड लाए हैं,जो की आपको फेसवॉश के लिए अच्छे ब्रांड को खरीदने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Contents hide

सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है (Sabse Acha Face Wash Hindi)

1 .हिमालय (Himalaya)

हिमालय एक दवाई बनाने वाली कंपनी है जिसका पूरा नाम हिमालय ड्रग कंपनी (The Himalaya Drug Company) है. यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है. इस कंपनी की सुरुवात मुहम्मद मानल द्वारा 1930 में की गई थी. इसका मुख्यालय बेंगलूर कर्नाटक मे है. यह कंपनी यूनाइटेड स्टेट, मिडिल एस्ट, एशिया और अन्य जगह पर है. यह कंपनी अपना उत्पादन लगभग 106 देशो में बेचती है. ड्राई स्किन के लिए हिमालय फेस वाश सबसे अच्छा है.

सबसे अच्छे फेस वॉश हिमालय

यह कंपनी कंस्यूमर गुड्स,हर्बल, आयुर्वेदिक मेडिसिन्स, नुट्रिशन,पेरेवाल केयर और चाइल्ड केयर जैसे उत्पादनो में शामिल है. यह एक जानी मानी और अत्यदिक विश्वसनीय कपंनी है.

हिमालय कंपनी के फेसवाश भारत में सबसे ज़्यादा बिकते है. यह फेसवाश साबुन-मुक्त है जो की हर्बल फॉर्मूला द्वारा बनाया जाता है. यह अशुद्धियों को साफ करता है और मुँहासे (pimples) को हटाकर त्वचा को चमकदार बनता है. –Buy Now–

हिमालय फेसवाश की कुछ अछि बाते

  • यह फेसवाश हर्बल फॉर्मूला द्वारा बनाया जाता है.
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए कारगर है.
  • पूरी तरह से त्वचा के साफ करता है और मुँहासे को हटाने में भी मदद करता है.
  • कीमत भी बहोत कम है.
  • फेसवाश में सभी प्राकृतिक चीजों का प्रयोग किया गया है, कोई भी हानिकारक चीज जैसे सल्फेट का प्रयोग नहीं किया गया है.

हिमालय के सबसे ज़्यादा बिकने वाला फेसवाश

  • Himalaya Purifying Neem Face Wash
  • Himalaya Herbals Purifying Neem Face Wash

2. गार्नियर (Garnier)

गार्नियर यह लोरियाल (L’Oréal) कंपनी का उत्पादक है. L’Oréal यह फ्रांस की एक कंपनी है. इसकी इस्थापना 1909 में हुई थी. यह विश्व की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी है. यह कंपनी हेयर कलर, स्किन कल, सन प्रोटेक्शन,मेकअप, पेर्फुमेस एंड हेयर केयर जैसे उत्पादक बनती है.

सबसे अच्छे फेस वॉश Garnier

यह कंपनी आपको फेसवाश में बहोत सारे प्रकर देती है. इस कंपनी के सभी फेसवाश बहोत अच्छे है, जो की आपको धूल और प्रदूषण को निकलने में मदद करते है और आपको त्वचा का पूरा ध्यान रखते है. –Buy Now Amazon–

गार्नियर फेसवाश की कुछ अच्छी बाते

  • यह आपको धूल और प्रदूषण से बचता है.
  • मुँहासे के 6 संकेतों से लड़ता है और आपको मुँहासे से बचता है.
  • गार्नियर फेसवाश के इस्तमाल से आपको पूरा दिन ताजगी महसूस होती है.
  • कीमत बिलकुल किफायती है.
  • गार्नियर फेसवाश मे बहोत से प्रकार है, खरीदने से पहले अपनी जरुरत को जांच ले.

गार्नियर के सबसे ज़्यादा बिकने वाला फेसवाश

  • Garnier Men Acno Fight Anti-Pimple Facewash for Acne Prone Skin
  • Garnier Men Turbo Bright Double Action Charcoal Facewash

3. क्लीन एंड क्लियर (Clean & Clear)

क्लीन एंड क्लियर यह जॉनसन एंड जॉनसन का उत्पादन है.यह इस अमेरिकनबहुराष्ट्रीय कंपनी है. इस कंपनी की इस्थापना 1886 में हुई थी और इसका मुख्यालय न्यू जर्सी ,यूस (US) में है. यह कंपनी विभिंन क्षेत्रो में काम करती है जैसे की फार्मास्यूटिकल, मेडिकल डीवाइसेस और कंस्यूमर हेल्थ केयर

सबसे अच्छे फेस वॉश Clean & Clear

क्लीन एंड क्लियर फेसवाश के भी बहोत सारे प्रकार बाजार में उप्लपत है. ये आपकी त्वचा का पूरा ध्यान रखती है और आपको तारो तजा रखने में मदद करती है, उसके साथ साथ आपके मुँह को अच्छे से साफ करती है.

क्लीन एंड क्लियर फेसवाश की कुछ अछि बाते

  • क्लीन एंड क्लियर फेस वाश अच्छी तरह मुँह को साफ करने और अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
  • ड्रायनेस के बिना तेल और गंदगी को हटाता है
  • पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को रोकने में मदद करता है

क्लीन एंड क्लियर का सबसे ज्यादा बिकने वाला फेस वाश

  • Clean & Clear Foaming Face Wash For Oily Skin
  • Clean & Clear Foaming Face Wash

4. लक्मे (Lakme)

लक्मे यह एक भारतीय मूल कि कपनी है, जो की हिन्दुस्तान यूनिलीवर के अंतर्गत आती है. हिन्दुस्तान यूनिलीवर यह इंग्लैंडकी कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है. इसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं. हिन्दुस्तान यूनिलीवर का 67% लाभांश (profit) इंग्लैंड में जाता है.

Sabse Acha Face Wash Hindi Lakme

लक्मे कंपनी की सुरुवात टाटा ने की और बाद में इसे 1996 में 200 करोरेस में हिन्दुस्तान यूनिलीवर को बेच दिया गया था. हिन्दुस्तान यूनिलीवर भारत में एक जानी मानी कंपनी है.

लक्मे फेस वाश की कुछ अच्छी बाते

  • लक्मे फेसवाश अशुद्धियों को बाहर निकालता है और प्रत्येक छिद्र को भीतर से गहराई से साफ करता है.
  • यह आपको बहोत ही उज्ज्वल त्वचा प्रदान करता है.
  • काले धब्बे, मुँहासे, त्वचा का रंग इन सभी में कारगर है.
  • रोज प्रयोग से आपकी त्वचा में काफी सुधर आता है.
  • यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक तरो तजा रखता है.

लक्मे के सबसे ज्यादा बिकने वाला फेसवाश

  • Lakme Perfect Radiance Intense Lightening Face Wash
  • Lakme Blush & Glow Kiwi Freshness Gel Face Wash

5.वॉव (WOW)

Sabse Acha Face Wash Hindi

वॉव कंपनी की सुरुवात 2014 में दो भाई मनीष और कारन चौधरी ने की थी. यह कंपनी एक उभरती हुई कंपनी है, इनका व्यपार भारत व अंतरराट्रीय बजारो में है. यह कंपनी त्वचा से सम्बन्दित उत्पादन बनती है.

वॉव फेसवाश की कुछ अच्छी बाते

  • यह फेसवाश आपकी त्वचा से बैक्टीरिया, रसायन, अन्य सूक्ष्म कण और गंदगी को साफ करता है.
  • यह फेसवाश आपको गोरा व मुँहासे से लड़ने में भी मदद करता है.
  • यह सभी प्रकार की त्वचा पर कारगर है.
  • यह फेसवाश आम तोर पर थोड़े महंगे होते है पर होते है.

वॉव के सबसे ज्यादा बिकने वाला फेसवाश

  • WOW Activated Charcoal infused with Activated Charcoal Beads No Parabens & Sulphate Face Wash
  • WOW Skin Science Apple Cider Vinegar Foaming Face Wash

6. बायोटिक (Biotique)

Sabse Acha Face Wash Hindi Biotique

बायोटिक एक भारतीयमूल की कंपनी है. इसकी स्थानपना 1992 में विनीता जैन ने की है, इसका मुख्यालय नॉएडा में है. यह एक बहोत बड़ी आयुर्वैदिक कंपनी है, और ये भारत में आर्गेनिक उत्पादन करती है.

बायोटिक फेसवाश की कुछ अच्छी बाते

  • सभी पप्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है.
  • बिओटिक फेसवाश में विटामिन बी 1, बी 2, सी, बी 6, बी 5 और बी 3 शामिल हैं.
  • त्वचा को साफ रखता है.

बायोटिक के सबसे ज्यादा बिकने वाला फेसवाश

  • Biotique Bio White Advanced Fairness Face Wash
  • Biotique Bio Honey Gel Refreshing Foaming Face Wash

7. पोंड्स (POND’S)

Sabse Acha Face Wash Hindi PONDS

POND’S कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर के अंतर्गत आती है. हिन्दुस्तान यूनिलीवर यह कंपनी यूनीलीवर का एक भाग है. इसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं. हिन्दुस्तान यूनिलीवर का 67% लाभांश (profit) इंग्लैंड में जाता है.

पोंड्स फेसवाश की कुछ अच्छी बाते

  • यह आपको धूल और प्रदूषण से बचता है.
  • पोंड्स फेसवाश अशुद्धियों को बाहर निकालता है और प्रत्येक छिद्र को भीतर से गहराई से साफ करता है.
  • काले धब्बे, मुँहासे, त्वचा का रंग इन सभी में कारगर है.
  • यह सभी प्रकार की त्वचा पर कारगर है.

पोंड्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले फेसवाश

  • POND’S Pure White Anti Pollution Activated Charcoal Face Wash
  • Pond’s Pure Detox Anti-Pollution Purity Face Wash

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

फेस वॉश सबसे अच्छा कौन सा है?
भारत में हिमालय के फेसवाश सबसे अधिक बिकते है, आप एक बार इस्तमाल कर के देख सकते है. वैसे तो सभी फेसवाश एक जैसे ही होते है.

लड़कों के लिए कौन सा फेस वाश अच्छा होता है?
लड़कों के लिए सबसे अच्छा फेसवाश हिमालय का है.

कौन सा फेस वाश लगाने से चेहरा गोरा होता है?
फेस वाश लगाने से चेहराे की सारी गंदगी निकल जाती है और मुहासे भी नहीं होते और चेहराे से सारे काले धब्बे भी मिट जाते है. गोरा चेहराे पाने के लिए आप पोंड्स का फेसवाश प्रोयोग कर सकते है.

फेस वाश लगाने के बाद क्या लगाना चाहिए?
चेहरे धोने के लिए थोड़ा कुनगुना पानी ले और फिर फेस वाश लगाये उसके बाद चेहरे को नरम कपडे से पोंछ ले.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button