नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं – Email Account Kaise Khole
How to Create New Gmail/ Email Account in Hindi
नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं – क्रिएट ईमेल आईडी – अगर आप अभी इंटरनेट की दुनिया में जी रहे हो तो ईमेल अकाउंट रहना बहुत महत्वपूर्ण है. पुराने ज़माने में लोग कागज पर लिख के खत भेजते थे जिसमे बहोत दिनों का समय लगता था. पर अब जमाना बदल गया है. व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम फेसबुक या फिर कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरना हो तो ईमेल के बिना आप का अकाउंट नही बनता है. तो चले जान लेते है, नया ईमेल कैसे क्रिएट किया जाता है.
ईमेल किसे कहते है और ईमेल क्या है (Email ka matlab kya hai)
ईमेल मतलब हिंदी में उसे खत बोलते है. पुराने ज़माने में हम कबूतर या फिर पोस्ट मास्टर से खत भेजा करते थे. पर वो पहुंचने में बहुत समय लगता था. पर जब से इंटरनेट की शुरुवात हुई तब से आप १ सेकंड में खत भेट सकते हो. ईमेल मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail). जिसका छोटा स्वरुप है (E-Mail). आप का जैसे मोबाइल नंबर एकमेव रहता है वैसे हे ईमेल आईडी भी Unique एकमेव रहता है. यानि अगर किसी का [email protected] ईमेल आईडी है तो आप वैसा ईमेल नही बना सकते हो.
ईमेल से आप फोटो, वीडियो, पीडीएफ फाइल, या फिर टेक्स्ट में जानकारी भेज सकते हो. याद रखे आप का ईमेल का पासवर्ड किसीसे भी शेयर ना करें.
नया ईमेल अकाउंट कैसे बनाये (How to Create Email Account Hindi)
बाजार में आपको बहोत कंपनी मिलेंगे जिसका आप ईमेल अकाउंट बना सकते हो. लगभग साडी कंपनी मुफ्त में ईमेल अकाउंट की सुविधाएं देती है. दुनिया का सब से सुरक्षित ईमेल अकाउंट Proton Mail है, पर वो सुविधाजनक नही है. आप जीमेल(Gmail), याहू(Yahoo), आउटलुक(Outlook), रेडिफ मेल (Rediffmail) जैसे बड़ी और अच्छी कंपनी का ईमेल आईडी बना सकते है.
तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको जीमेल अकाउंट कैसे बनाते है, वो स्टेप बाय स्टेप बताएँगे. अगर आप आन्ड्रॉइड मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है तो आपको जीमेल का अकाउंट बनाना हे पड़ता है. जीमेल में आप को १५GB का स्टोरेज मुफ्त मिलता है.
अगर आप कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे है या मोबाइल में ब्राउजर से ईमेल क्रिएट करने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://accounts.google.com/signup
मोबाइल से ईमेल तैयार करने के लिए आगे के सभी स्टेप्स स देखे।
1.आप का जीमेल का ऍप ओपन करे
2.राइट साइड में ऊपर अकाउंट पे क्लिक करें – अगर आप का पूर्ण ऍप है तो लेफ्ट साइड के मेनू पर क्लिक करें
3.ऐड अनादर अकाउंट(Add Another Account) पे क्लिक करे
4.गूगल पे क्लिक करें
5.Create Account दबा के फॉर मायसेल्फ सेलेक्ट करें
6.आप का नाम दर्ज करे, (जैसे की विक्रम वर्मा)
7.आप की जन्म तिथि दर्ज करे (याद रखे अगर आप १८ साल से उम्र की तिथि दाल रहे हो तो आपको बहोत सारा कंटेंट नही दिखाया जायेगा )
8.आप के पसंदीदा आईडी बनाये – याद रखे आईडी आसान बनाये ताकी आगे वाले को बताने में मुश्किल नही होगी
9.आप को याद रहेगा ऐसा पासवर्ड दर्ज करे, याद रखे पासवर्ड किसी को न बताये, नही तो आगे जाके आप को मुश्किल होगी। और नेक्स्ट पे क्लिक करें
10.गूगल की सारी पॉलिसी एक्सेप्ट करे, ताकि आप को बेहतर सेवा देने में गूगल को मदत होगी
11.अभिनन्दन ! आपका जीमेल का ईमेल आईडी तैयार हो गया 🙂 इंटरनेट की दुनिया में आप का स्वागत है.
अगर आप को कोई और मदत की जरुरत है तो हमे नीचे कमेंट में बेशक पूछ लीजिये ! हम आपको जल्द ही जवाब देंगे।
और पढ़े –
Best website
बहोत अच्छी जनकारी