मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए – Mobile me Ringtone Kaise Lagaye
How to set ringtone in Mobile in Hindi
मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए (Mobile me Ringtone Kaise Lagaye) – मोबाइल में रिंगटोन लगाने के लिए विभिन्न तरीके हो सकते हैं. परन्तु अगर आप android इस्तेमाल कर रहे है तो सभी Oneplus, Oppo, Vivo, Redmi, Mi, Poco मोबाईल में एक ही तरीका होता होआ. मोबाईल में रिंगटोन बदलना बस 2 मिनट का काम है.
आप मोबाईल के साथ आने वाले कुछ default टोन भी रख सकते है या इंटरनेट से download कर के भी लगा सकते है। नीचे एक सामान्य तरीका दिया गया है जिससे आप अपने मोबाइल में रिंगटोन लगा सकते हैं
Mobile me Ringtone Kaise Lagaye
1 . आपके मोबाइल में मेनू में सेटिंग पे क्लिक करे
2 . Settings में जाने के बाद आपको (साउंड एंड वाइब्रेशन ) Sounds & Vibration पे क्लिक करना है
3 . थोड़ा निचे स्क्रॉल करने के बाद आपको ringtone का ऑप्शन दिलेगा उसपे क्लिक करना है
4 . उसके बाद आप आपकी पसंद का रिंगटोन उसको पहले सुन के सेट कर सकते है
आप ने ऐसी तरह से आपकी रिंगटोन सेट कर दी है. जैसे मैंने बोलै था ये बहुत हे आसान काम है
अगर और कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
और पढ़े – वेबसाइट कैसे बनाते है ?