रियल मी (Realme) का मालिक कौन और कंपनी की जानकारी – रियल मी एक चाइनीज उत्पादक कंपनी है, ये खास मोबाइल बनाने कि कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना 4 मई 2018 को हुई थी, इस कंपनी के मालिक स्काई ली (Sky Li) है और इसका मुख्यालय बीजिंग, चाइना में है. रियलमी भारत की प्रमुख मोबाइल कम्पनियो में से एक है. इन्होने कुछ ही महीनो में मोबाइल छेत्र में अपना वर्चस्व इस्थापित कर दिया है. शुरवात से ही ये बहोत अच्छे मोबाइल फ़ोन बनाने के लिए मशहूर है और इसके साथ साथ ये बहोत कम दाम में मोबाइल फ़ोन बेचते है.
अक्सर लोग पूछते है रियल मी कहां की कंपनी है? रियल मी किस देश की कंपनी है? रियल मी चाइना की कंपनी है.
रियल में एक कंस्यूमर एलेक्ट्रॉनिक प्रकार की कंपनी है और वे बहोत से प्रकार उत्पादनो में शामिल है जैसे की स्मार्टफोन (Smartphones), ईरफ़ोन (Earphones), पॉवरबैंक (Power banks), रियल में ऊआई (UI), स्मार्ट टीवी (Smart TVs)
रियल में, ओप्पो, और वनप्लस ये सारी कंपनी BBK Electronics के अंतर्गत आती है.
रियल में कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी (Realme company ki jankari)
- स्थापना – 4 मई 2018
- संस्थापक – स्काई ली
- मुख्यालय – बीजिंग, चाइना
- कर्मचारियों – 10,000 (से ज्यादा)
- प्रमुख व्यक्ति (CEO) – स्काई ली, माधव शेठ ( रियल में इंडिया एंड यूरोप)
- कुल मूल्य – $25 million US Dollars
रियल मी का मालिक कौन है (realmi ka malik kaun hai)
रियल मी कंपनी का मालिक स्काई ली है, इनका जन्म 26 नवंबर 1988 में ताइचुंग सिटी में हुआ था. स्काई ली ने 4 नवंबर 2003 में रियल मि कंपनी की स्थापना की थी.
भारत में रियल मी कंपनी के CEO माधव शेठ है. अपने बयान में जोड़ते हुए, माधव शेठ ने कहा कि सभी Realme स्मार्टफोन भारत में बन रहे हैं और विनिर्माण सुविधा (ग्रेटर नोएडा में ओप्पो की फैक्टरी में हो रही है ) ने 7,500 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार बनाए हैं, जो 2020 के अंत तक बढ़कर 10,000 हो जाएंगे. माधव शेठ ने यह भी कहा कि कंपनी 5,000 से अधिक “बिक्री प्रमोटरों” की भर्ती के साथ भारत में ऑफ़लाइन उपस्थिति का विस्तार करने की कोशिश कर रही है. माधव शेठ ने कहा, “हम भारतीय उपयोगकर्ताओं को बेहतर तरीके से समझते हैं. अब हम भविष्य में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं.”
उनकी बात से लग रहा है की भविष्य की नौकरियों की संख्या 1,000 से 10,000 तक बढ़ सकती है.
रियल में कंपनी की कुछ अनसुनी बाते (Realme Jankari)
- रियल मि ने अपना पहला फ़ोन 2010 में चाइना में बनाया था और उसका नाम ओप्पो रियल रखा था.
- रियल मि एक चाइना उत्पादक है, बहोत से लोगो में यह गलतफमी है की ये इंडियन ब्रांड है.
- सलामन खान रियल मि के ब्रांड एम्बेसीटेर है.
- रियल मिकंपनी का विश्व में 7 नंबर आता है स्मार्टफोन बनाने और बेचने की सूचि में.
- रियल में कंपनी BBK Electronics कंपनी के अंतर्गत काम करती है.
- रियल में कंपनी फ़ोन के अलावा भी बहोत सारि इलेक्ट्रॉनिक चीजे बनती है जैसे की टीवी, एअरफोन्स, पॉवरबैंक.
- रियल मि 2019 के बाद यूरोपियन मार्किट में कदम रखा था.
रियल मि कंपनी का इतिहास और प्रगति (Realmi Company History and Information Hindi)
- 4 मई 2018 यह कंपनी अस्तित्व में आई.
- मई 2018 में रियल मि ने अपना पहला मोबाइल फ़ोन का शुभारंभ किया, यह मोबाइल फ़ोन उस समय का सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फ़ोन था. इस फ़ोन ने अभिलेख(record) रच दिया था.
- अगस्त 2018 में इन्होने रियल में 2 नाम का दूसरा फ़ोन मार्किट में उतरा और यह फ़ोन पहले वाला से भी ज्यादा बिका, लगभग 200,000 मोबाइल फ़ोन सिर्फ 5 में बिक गये.
- सितम्बर 2018 में इन्होने realme 2 Pro and C1 का शुभारंभ किया, यह फ़ोन भी 1 million के उप्पर लोगो ने ख़रीदा
- मई, जुलाई 2019 तक यह ब्रांड फ्लिपकार्ड पर नंबर 1 विक्रेता बन चूका था और चौथा सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन विक्रेता भी.
- अक्टूबर 2019 तक रियल मि भारत का तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन विक्रेता बन चूका था और उसने एक दिन में 1 million से उप्पर मोबाइल फ़ोन बेच दिए था.
- फेब्रुअरी 2020 में सलमान खान को रियल में का ब्रांड एम्बेसीटेर बना दिया गया था.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन
रियल मी फोन कौन सा कंपनी का है?
रियल मी फोन रियल मी कंपनी का है, यह एक चाइनीज कंपनी है और BBK Electronics के अंतर्गत काम करती है.
Realme कंपनी का मालिक कौन है?
Realme कंपनी का मालिक स्काई ली, ऐना जन्म 26 नवंबर 1988 में ताइचुंग सिटी में हुआ था.
क्या रियल मी चाइनीज कंपनी है?
जी है. रियल मी एक चाइनीज कंपनी है और इसकी स्थापना 4 मई 2018 को हुई थी.
चाइना फोन कौन कौन सा है?
रियल मि, ओप्पो, और वनप्लस ये सारी कंपनी चाइनीज कंपनी है.
रियल मी कौन से देश की कंपनी है?
रियल मी चाइना की कंपनी है
I liked this post