भारत की 8 सबसे लंबी नदी – Bharat ki Sabse Lambi aur Badi Nadi
Longest and Largest River in India in Hindi
भारत की सबसे लंबी नदिया – नदिया जो की जीवन का आधार है तथा उसके साथ साथ व्यवसाय का एक प्रमुख स्त्रोत भी है. ऐसा माना जाता है की शुरुआती दौर में सभी समाज, गांव व संस्कृति की सुरुवात नदियों के किनारे ही हुई थी. नदिया मनुष्य को पिने का पानी, मछली व अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है. नदिया यात्रा का भी एक बहोत बड़ा स्त्रोत है. नदियों का पानी मिटी को भी उपजाऊ बनता है और सिंचाई के लिए भी उपयोग कीया जाता है. Nadi Meaning in English is River.
भारत में लगभग 400 से भी ज्यादा नदिया है उस में से कुछ बिलुप्त हो गई है और कुछ विलुप्त होने की कगार पर है. ये सारि नदिया मनुष्यो और औद्योगिक करण के कारण लुप्त हो गई है और कुछ हो रही है. भारत में 8 प्रमुख नदी है जो की सबसे बड़ी है.
आज हम आपको भारत की 8 प्रमुख लंबी और बड़ी नदियों के बारे में बतायंगे जो की हम सभी को पीना का पानी और बहोत सी जरूरतों को पूरी करती है. यो नदिया हमारे जीवन का मुख्य आधार है. दुनिया की सबसे लम्बी नदी नाइल नदी है जिसकी लम्बाई 6649 किमी है.
भारत की 8 सबसे लंबी नदिया (Bharat ki Sabse Lambi aur Badi Nadi Hindi)
1. सिंधु नदी (Indus Nadi)
सिंधु नदी यह भारत,पाकिस्तान और चीन से बहती है. सिंधु नदी एशिया की सबसे लंबी नदी भी है. सिंधु नदी का उगम हिमालय के सेंगेखबब पर्वत से होती है. सतलुज, झेलम, रावी, चिनाव और व्यास यह सिंधु नदी की सहाक नदी है. बरसात की बारिश के कारण इस नदी का जल ईस्थर बड़ जाता है और मार्च में हिम पिघलने से भी इसका जल ईस्थर बड़ जाता है.
सिंधु नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- सिंधु नदी की कुल लम्बाई 3,610 की मि है.
- भारत में सिंधु नदी की कुछ लम्बाई 2,900 की मि है.
- बहुत सालों पहले रावी नदी के तट पर हड़प्पा स्थित था जो इंडस(सिंधु) नदी की उप नदी है
- यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच से बहती है फिर यह नंगा पर्वत के उत्तरी भाग से घूम कर दक्षिण पश्चिम में पाकिस्तान के बीच से गुजरती है और फिर जाकर अरब सागर में मिलती है.
- सिंधु नदी एशिया की सबसे लंबी नदी है.
- सिंधु नदी की कुल 5 उपनदियां है और ये विपासा, वितस्ता, चन्द्रभागा, शतद्र और ईरावती
- सिंधु नदी की एक सहायक नदी जो की सतलुज/शतद्रु नदी है इस पे भाखड़ा-नंगल बांध बना है. यह बांध पंजाब मे है.
2. ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra Nadi)
ब्रह्मपुत्र नदी की लम्बाई लगभग 2,900 की मि है, यह नदी बांग्लादेश तथा भारत में से बहती है. इस नदी का उद्गम हिमालय के पास तिब्बत के मानसरोवर झील के निकट होता है. ब्रह्मपुत्र का नाम तिब्बत में सांपो है ओर अरुणाचल में इसे डिहं कहा जाता है. यह नदी तिब्बत से बहते हुआ अरुणांचल प्रदेश में प्रवेश करती और आसाम घाटी से बहते हुए बांग्लादेश में जाती और वह इस नदी को जमुना कहते है.
ब्रह्मपुत्र नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- ब्रह्मपुत्र नदी की कुल लंबाई 2,900 की मि है.
- ब्रह्मपुत्र नदी की उपनदियां बराक, सुवनश्री, लोहित, तिस्ता और तोर्सा है.
- ब्रह्मपुत्र नदी की कम से कम गहराई 38 मीटर (124 फीट) और अधिक से अधिक गहराई 120 मीटर (380 फीट) है.
- भारत सबसे लम्बा पुल भूपेन हजारिका ब्रिज जो की 9,150 मीटर लंबा है यह पुल ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी लोहित नदी पर बना है.
- दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा गंगा नदी और ब्रह्मपुत्र नदी मिलकर बनाते है जिसे सुंदरबन डेल्टा कहा जाता है.
- ब्रह्मपुत्र नदी दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी नदी है.
- ब्रह्मपुत्र नदी दुनिया की 15 वीं सबसे लंबी है.
3. गंगा नदी (Ganga Nadi)
गंगा नदी की कुल लम्बाई 2525 किलोमीटर है, यह नदी भारत, बांग्लादेश और नेपाल में से बहती है. गंगा नदी भारत के लीये बहोत ही महत्त्वपूर्ण नदी है. भारत में इस नदी को आस्था का प्रतिक भी माना जाता है. इस नदी का उगम हिमालय के गौमुख नामक स्थान से गंगोत्री से निकलती हैं.
इस नदी में अनेक प्रकार के जिव पाय जाते है और यह एक मीठे पानी का सबसे बड़ा स्त्रोत है और इस में दुर्लभ डॉलफिन भी पाई जाती है. यह नदी बिजली, पानी और कृषि से सम्बन्धित सभी जरूरतों को पूरा करती हैं.
गंगा नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- गंगा नदी की कुल लम्बाई 2525 किलोमीटर है.
- नवम्बर,2008 में भारत सरकार ने गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया है.
- नवम्बर,2008 में प्रयागराज और हल्दिया के बिच में बने जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है.
- गंगा नदी को बांग्लादेश में पद्मा नदी कहते है.
- भारत में गंगा नदी गढ़मुक्तेश्वर, सोरों, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिठूर, कानपुर होते हुआ प्रयागराज पहुँचती है और उसके बाद मीरजापुर, पटना, भागलपुर होते हुए पाकुर पहुँचती है उसके बाद पश्चिम बंगाल में चली जाती है.
- इस नदी के किनारे हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा पर्व कुम्भ मेला भरता है.
4.गोदावरी नदी (Godavari)
गोदावरी नदी की कुछ लम्बाई 1465 किलोमीटर है. गोदावरी नदी की उत्पत्ति पश्चिमी घाट में त्रयंबक नाम की पहाड़ी से होती है. यह नदी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी और लम्बी नदी है और यह महाराष्ट्र के नासिक जिले से निकलती है. इस नदी का अंत बंगाल की खाड़ी में होता है.
गोदावरी नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- गोदावरी नदी की कुल लम्बाई 1465 किलोमीटर है
- गोदावरी नदी की उपनदियों – प्राणहिता, इन्द्रावती, मंजिरा
- गोदावरी नदी भारत में महाराष्ट, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बहते हुए बंगाल की खाड़ी मे जाकर मिलती है
- गोदावरी दक्षिणी भारत की सबसे लंबी नदी है
5.नर्मदा नदी (Narmada)
नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1312 किलोमीटर है, इस नदी का उगम मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वतश्रेणियों के पूर्वी संधिस्थल पर स्थित अमरकंटक में नर्मदा कुंड से हुई है. यह नदी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य की प्रमुख नदी है. इस नदी का अंत अरब सागर में होता है.
भारत में यह नदी अमरकंटक, डिण्डौरी, मंडला, जबलपुर, होशंगाबाद, महेश्वर, बड़वानी, झाबुआ, ओंकारेश्वार खंडवा , बड़ोदरा, राजपीपला, धर्मपुरी, भरुच जिले से बहती है.
नर्मदा नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- नर्मदा नदी की कुल लम्बाई 1312 किलोमीटर है
- नर्मदा नदी को रेवा नदी के नाम से जाना जाता है.
- नर्मदा नदी भारतीय उपमहाद्वीप की पांचवीं सबसे लंबी नदी है.
- नर्मदा नदी जो की गोदावरी नदी और कृष्णा नदी के बाद भारत की तीसरी सबसे लंबी नदी है.
6.कृष्णा नदी (Krishna Nadi)
कृष्णा नदी की कुछ लम्बाई 1400 किलोमीटर है, इस नदी का उद्गम महाराष्ट्र राज्य में महाबलेश्वर के समीप पश्चिमी घाट श्रृंखला से होती है. यह नदी अंत में बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है. इस नदी को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच जल विवाद चल रहा है.
भीमा नदी और तुंगभद्रा नदी कृष्णा नदी की हायक नदियां है. कृष्णा नदी का अधिकतर पानी सिंचाई और विद्युत ऊर्जा की उत्पति के लिए किया जाता है.
कृष्णा नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- कृष्णा नदी की कुछ लम्बाई 1400 किलोमीटर है
- कृष्णा नदी भारत में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बहती है.
- कृष्णा नदी का अधिकतर पानी सिंचाई और विद्युत ऊर्जा की उत्पति के लिए किया जाता है.
7. महानदी (Mahanadi)
महानदी की भारत में कुछ लम्बाई 890 किलोमीटर है और महानदी की उत्पति रायपुर के धमतरी जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रेणी से ह्यू है. महानदी का अंत बंगाल की खाड़ी में होता है. महानदी छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा राज्य की सबसे बड़ी नदी है. महानदी को चित्रोत्पला नदी, महानन्दा नदी और नीलोत्पला नदी के नाम से भी जाना जाता है.
महानदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- महानदी की भारत में कुछ लम्बाई 890 किलोमीटर है
- महानदी भारत के मुख्य शहरो से गुजरती है चन्द्रपुर, संबलपुर, कटक, चंपारण, संबलपुर, धमतरी, आरंग, सिरपुर और शिवरीनारायण
- महानदी पर रुद्री, गंगरेल तथा हीराकुंड प्रमुख बाँध बने है.
- महानदी छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख नदी है और इस नदि ने कई उपनदियों को जन्म दिया है.
- महानदी की कुछ सहायक नदी पैरी, सोंढुर, हसदेव, अरपा, शिवनाथ, जोंक और खारून
8. कावेरी नदी (Kaveri Nadi)
कावेरी नदी की भारतमे कुल लम्बाई 800 किलोमीटर है. इस नदी की उत्पति पश्चिमी घाट के पर्वत ब्रह्मगिरी से हुई है और यह नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है. कावेरी नदी का पानी मुख्य तह खेती में उपयोग किया जाता है. इस नदी को लेकर
कर्नाटक और तमिलनाडु में विवाद है. कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा भी कहते है.
कावेरी नदी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
- कावेरी नदी की भारतमे कुल लम्बाई 800 किलोमीटर है.
- कावेरी नदी को दक्षिण भारत की गंगा भी कहते है.
- कावेरी नदी कर्नाटक और तमिलनाडु की मुख्य नदी है.
- कावेरी नदी की कुछ उपनदिया हेमावती, शिम्सा, अर्कावती, काबिनी, भवानी, नोय्यल, अमरावती
- कावेरी नदी के कुछ मुख्य बांद – कृष्णा राजा सागर बांद, कळणै, मेट्टूर, हरंगी डैम, कबीनी डैम.
हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है (Harappa kis nadi ke kinare sthit hai)
वैसे देखा जाये तो हड़प्पा किसी भी नदी के तट पर पूरी तरह से स्थित नहीं है. बहुत सालों पहले रावी नदी के तट पर हड़प्पा स्थित था जो इंडस(सिंधु) नदी की उप नदी है. अभी के ज़माने में रावी नदी हड़प्पा से 10–12 किलोमीटर दूर बहती है. ये पाकिस्तान में स्थित है. सिंधू संस्कृती , जिसे हड़प्पा भी कहते है, ये भारतीय पुराणी संस्कृति है.
लंबी नदी के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
भारत की सबसे लंबी और चौड़ी नदी कौन सी है?
भारत की सबसे चौड़ी नदी ब्रम्हपुत्र है और इसकी चौड़ाई लगभग २४-२६ किलोमीटर है तथा सबसे लम्बी नदी गंगा नदी है इसकी लम्बाई 2,510 किलोमीटर है.
गंगा नदी कहां से निकलती है (Ganga nadi kahan se nikalti hai)
गंगा हिमालय के गौमुख नामक स्थान से गंगोत्री से निकलती हैं. और यह भारत, बांग्लादेश और नेपाल में से बहती है
हमारे भारत में कुल कितनी नदियां हैं?
भारत में छोटी और बड़ी नदियों को मिलकर लगभग 400 नदिया है.
भारत में कौन सी नदी सबसे छोटी है?
भारत की सबसे छोटी नदी अरवरी नदी है, ये नदी राजस्थान में है और इसकी लम्बाई 90 किलोमीटर है.
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
महाराष्ट्र की सबसे बड़ी नदी गोदावरी नदी है.
भारत में इतना पानी है फिर भी कोई राज्यों में सूखा पड़ता है..